कोरोना से डॉक्टर की मौत, रायपुर एम्स में चल रहा था इलाज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

कोरोना से डॉक्टर की मौत, रायपुर एम्स में चल रहा था इलाज


रायपुर। कोरोना पीड़ित एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। डॉक्टर को कुछ दिनों पहले ही खराब स्वास्थ्य के चलते रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। आज देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक डॉक्टर का नाम आरके ठाकुर था और धमतरी सिहावा में चिकित्सक के पद पर तैनात थे। डॉक्टर ठाकुर का कुछ दिनों पहले ही उनका तबादता कांकेर स्वास्थय विभाग में एमडी मेडिसिन के पद पर हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते वह अपना पदभार ग्रहण नहीं कर पाये थे।

इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुये धमतरी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि डॉक्टर आरके ठाकुर का कुछ दिनों से डायबिटीज और बीपी एवं अन्य बिमारियों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज शाम उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही कुशल चिकित्सक थे, उनके निधन से पूरे धमतरी जिला स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।


Post Bottom Ad

ad inner footer