बड़ा हादसा टला, जब रेलवे ट्रैक पर आ गई दर्जनों गाड़ियां और फाटक हो गया बंद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

बड़ा हादसा टला, जब रेलवे ट्रैक पर आ गई दर्जनों गाड़ियां और फाटक हो गया बंद


रायगढ़। रायगढ़ के कोतरा रोड रेलवे फाटक में तकनीकी खराबी के कारण दर्जनों लोग अपनी गाड़ियों के साथ रेलवे ट्रैक पर घंटे भर फंसे रहे गनीमत यह थी कि इस दौरान कोई ट्रेन वहां से नहीं गुजरी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार की शाम 8 बजे कोतरा रोड रेलवे फाटक पर मालगाड़ी पार हो रही थी और फाटक के दोनों और दर्जनों लोग फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे ताकि वो अपने घर तक पहुंच सके फाटक तो खुल गया लेकिन केवल एक साइड का जिससे दर्जनों वाहन रेलवे ट्रैक पर आ गए गाड़ियां एक दूसरे से सटी हुई थी और लंबा जाम लग गया था लेकिन दूसरे साइड का फाटक तकनीकी खराबी के कारण नहीं खुला ऐसे में घंटे भर तक लोग अपने वाहनों के साथ रेलवे ट्रैक पर ही खड़े रहे। रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद तकनीकी खराबी को दूर करते हुए दूसरे साइड के फाटक को खोलो तब जाकर वहां से ट्रेफिक क्लियर हो सका। इस पूरे घटना को फाटक में फंसे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।


Post Bottom Ad

ad inner footer