लॉकडाउन में गुटखा बना कमाई का जरिया? चेकिंग के दौरान एक ट्रक अवैध गुटखा जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

लॉकडाउन में गुटखा बना कमाई का जरिया? चेकिंग के दौरान एक ट्रक अवैध गुटखा जब्त

सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर में प्रशासन और पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की टीम चेकिंग के दौरान करीब 36 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया है।
दरअसल प्रेमनगर के चेक पोस्ट में बिलासपुर से आ रही ट्रक को रोक तलाशी ली गई तो उसमें अवैध राजश्री गुटखा पाया गया। जांच में मुक्कमल दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर चेक पोस्ट में मौजूद टीम ने इसकी सूचना आला अफसरों को दी, जिस पर प्रेमनगर से तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके पूर्व ट्रक चालक ट्रक लेकर रघुनाथपुर के एक गोदाम पहुंचकर उक्त 285 बोरा गुटखा को खाली कराया जाने लगा। जबकी मौके पर पहुंची टीम ने एक बार फिर दस्तावेज की मांग की तो चालक ने भैयाथान के दिनेश जनरल स्टोर का गुटखा होना बताया।

Post Bottom Ad

ad inner footer