कोरोना अस्पताल में जाम छलका रहा था संक्रमित अपराधी, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

कोरोना अस्पताल में जाम छलका रहा था संक्रमित अपराधी, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश



रांची। झारखंड में हथकड़ी के साथ कोविड19 हॉस्पिटल में शराब के साथ मस्ती करते हथकड़ी लगे एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. युवक को मारपीट और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि उसके हाथ में हथकड़ी लगी है. उसके टेबल पर कई प्रकार के व्यंजन हैं और हाथों में शराब की बोतल. ऐसा लग रहा है कि युवक फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहा है.

सोशल मीडिया पर जैसे ही युवक के दो फोटो वायरल हुए, मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान ले लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद के उपायुक्त को मामले की जांच करने के आदेश दिये. साथ ही कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाये जायें, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. बताया जाता है कि युवक को पुलिस ने शनिवार को कतरास से गिरफ्तार किया था.

मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार यह युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसलिए उसे कोविड19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. इस कोरेंटिन सेंटर में युवक के लिए कई प्रकार के व्यंजन तो परोसे ही गये हैं, वह शराब का भी वहां सेवन कर रहा है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया और ट्वीट करके धनबाद के उपायुक्त को मामले की सत्यता की जांच करने और उस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ने बाद धनबाद के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर बताया गया था कि धनबाद कोविड-19 अस्पताल से एक तस्वीर वायरल हो रही है. शुक्रवार को कतरास पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. शराब के साथ खूब मौज कर रहा है. कोरोना मरीज तक शराब कैसे पहुंची?

इसके बाद मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को मामले की जांच करने के लिए कहा. सीएम श्री सोरेन ने उपायुक्त से कहा कि उक्त मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए सूचित करें. इसके दो घंटे बाद मुख्यमंत्री को धनबाद के उपायुक्त ने ट्विटर पर ही सूचित किया कि उनके निर्देश के मुताबिक, मामले की जांच करने के आदेश दे दिये गये हैं.


Post Bottom Ad

ad inner footer