रंजीत कोसरिया की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में अनुपस्थित रहे दो ब्लॉक अध्यक्ष
गरियाबंद। इन दिनों कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गहमागहमी मची हुई है, सुनने में यह भी आया है कि कांग्रेसी कार्यकतार्ओं द्वारा अलग-अलग स्थानों में बैठक भी की जा रही है, सभी अपने अपने स्तर से अपने लोगों को इस पद के दायित्व के लिए सामने लाना चाहते हैं। तो वहीं कई वरिष्ठ कार्यकतार्ओं द्वारा इस पद के लिए अपने निजी लोगों का नाम भी चयन कर लिया गया है, भले इस नाम की उगाही अभी संगठन की ओर से सामने नहीं लाया जा रहा हो ।
मगर संगठन में एक हलचल मची हुई है, या यह कहना लाजमी होगा कि संगठन में ही सभी कार्यकतार्ओं के विचारधारा एक से नहीं होने के कारण आपसी मतभेद भी देखी जा रही है । जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पहुंचे रंजीत कोसरिया द्वारा जब बैठक ली गई तो उक्त बैठक में उनका पहला सवाल यही था कि गरियाबंद जिले के 5 ब्लॉक अध्यक्ष कहां है । जिनमें से तीन ही ब्लॉक अध्यक्ष नजर आए जबकि अन्य दो ब्लॉक अध्यक्ष अनुपस्थित रहे श्री कोसारिया ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में यह सही नहीं है, इतने बड़े बैठक में सारे कार्यकतार्ओं को जहां एक साथ उपस्थित होना था वहीं बहुत ही कम कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं । संगठन के लिए यह अच्छा संदेश नहीं है ।
आज राजीव गांधी जयंती पर भी होने वाले शिलान्यास को लेकर भी कई प्रतिनिधि व कार्यकतार्ओं की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी जा रही है। जानकारी देते हुए हरमेश चावड़ा ने बताया है कि राजीव भवन के नव निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यक्रम में प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री, विधायक अमितेश शुक्ल भी शामिल होंगे ।
जिलाध्यक्ष भवसिंग साहू द्वारा कार्यक्रम को लेकर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कांग्रेसी कार्यकर्तार्ओंं को भारत रत्न से सम्मानित स्व.राजीव गांधी के जयंती समारोह के अवसर पर राजीव भवन के नव निर्माण एवं नवीनीकरण का विडियो कॉ्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया जाना है ।
जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी,पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया सहित वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे । जिसमे हम सब इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्तार्ओंं को इस कार्यक्रम मे अनिवार्यता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है, जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा है कि इस निमंत्रण पत्र को स्वीकार कर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता आज 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे उक्त कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय दें, जिसमे सब मिलकर एक जुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें ।