कोरबा के एसपी और आईपीएस अफसर अभिषेक मीणा, रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रखर पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाए गए। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर से अधिनस्थों को मैसेज किया गया। इसमें रुपए की जरूरत बताई गई और मदद मांगी। मैसेज में आॅनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की बात कही गई। हालांकि कुछ मैसेज में अधिनस्थों ने आॅनलाइन पेमेंट नहीं आता करने की बात कही और किसी को भेजकर रुपए लेने के लिए कहा। वहीं अफसरों के इस तरह रुपए मांगने पर कुछ अधिनस्थों और परिचितों को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने कॉल कर संबंधित अफसर से पूछताछ शुरू की, तब मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल तीनों अफसरों ने मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है। इसके बाद अफसरों की ओर से दी गई फर्जी आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस अब इस आईडी को बनाने वाले शातिर ठगों के बारे में पता लगा रही है।
Post Top Ad
Wednesday, September 9, 2020
हद हो गई, अब पुलिस अफसरों के नाम पर ठग कर रहे हैं ठगी
Tags
# क्राइम
Share This
About Technical head
क्राइम
Labels:
क्राइम
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


