पुलिस सखियों ने किए उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 22, 2020

पुलिस सखियों ने किए उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन



मनोज पाण्डेय 

मैनपुर/ मैनपुर मुख्यालय खुर्द में महिला पुलिस सखी द्वारा किये गए कई ऐसे कार्य जो प्रेरणा दायक है।

महिला सखी द्वारा रात्रिकालीन गश्त लगाकर शराबी,जुआरी,शराब माफिया, सटोरिया जैसे अपराधियों को अपराध के अंजाम तक पहुंचाने में सहयोग किया जा रहा है। इतना ही नही गांव को स्वच्छ बनाने तथा नशामुक्ति दिलाने का भी बीड़ा उठाया गया है । 


 आइये देखें इनके द्वारा किये गए कार्य......


वर्ष 2018 में पांच 2019 में चार तथा 2020 में तीन प्रकरण अवैध शराब का थाने में दर्ज कराया गया । वर्ष 2020 में ही एक प्रकरण सट्टेबाजी का भी थाने में दर्ज़ है। कोरोना काल मे गरीबो तक राशन व्यवस्था आदि सराहनीय कार्य किया गया। किन्तु शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक इनका बिना सुरक्षा के गश्त लगाना बहुत ही हिम्मत का कार्य है।  ज्ञात हो कि यह इलाका संदिग्ध है ऐसे में पुलिस सहयोगी सखी कहते हैं कि उनके द्वारा बिना आईडी के रात में घूमना खतरनाक हो सकता है। उनके द्वारा इस सहयोग के बदले उनके परिवार के भरण पोषण हेतु यदि कोई योजना हो समय समय पर प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह आयोजित हो तो एक प्रेरणा दायक कदम हो सकता है ।

समस्त बातों की जानकारी चर्चा के दौरान बताया गया । जिसमें अध्यक्ष पुनिया बाई यादव,उपाध्यक्ष मुस्कान बेग़म,सचिव कुलेश्वरी कुलदीप,सदस्य संतोषी पटेल,डुमेश्वरी ध्रुव,जमुना ध्रुव,भुनेश्वरी पटेल,सफीना बेग़म,हसीना बेगम,शाहीना,जानकी सोनवानी,फूलो बाई, बिंदा यादव शामिल रहीं ।

Post Bottom Ad

ad inner footer