सुनील यादव
गरियाबंद / नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्डों की समस्याओं को लेकर लगातार अखबार के माध्यम से प्रकाशन किया जाता रहा है । जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए वार्डों की समस्या के निराकरण में लगातार कार्य प्रारंभ किया गया है। एक माह पूर्व वार्ड नंबर 2 में सी सी रोड में पानी के जमा हो जाने की समस्या को लेकर प्रकाशन किया गया था । जिसमे वार्ड नं 2 की पार्षद नीतू देवदास ने इसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष गफ्फार मेमन तथा पालिका प्रशासन के साथ बरसते पानी में निरीक्षण करने पहुंचे थे तथा वार्ड नंबर 2 के इस समस्या का त्वरित निराकरण किया जाने के लिए वार्ड वासियों को अस्वस्थ भी किया गया था ।
किंतु गरियाबंद मुख्यालय को कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की परेशानी के करण यह कार्य रुका हुआ था । तथा लॉकडाउन समाप्त होते ही रुके इस कार्य को प्राथमिकता के साथ वार्ड की पार्षद नीतू देवदास ने तत्काल प्रारंभ किया गया । वार्ड पार्षद नीतू देवदास ने कहते हैं कि वार्ड की समस्याओं को लेकर वे सक्रिय रहते हैं तथा वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराए जाने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के बीच भी वे समस्याओं को लेकर रखते हैं जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए समस्याओं से रूबरू होकर त्वरित निराकरण को अध्यक्ष भी मौके पर उपस्थित होते हैं ।