गरियाबंद। जिला काग्रेंस कमेटी एंव ब्लाक काग्रेंस कमेटी गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान मे हाथरस घटना को लेकर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह का कार्यक्रम मंगलवार को रखा गया है। गरियाबंद ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष बीरू यादव एंव काग्रेंस मिडीया प्रभारी भागीरथी सिन्हा ने बताया कि हाथरस मे दलित महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म एंव हत्या की न्याय मांगने मंगलवार 1 बजे गरियाबंद साई मंदिर समीप डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन रखा गया है।
उक्त सत्याग्रह में गरियाबंद जिला काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ठ महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,सेवादल,अनुसूचित जाति,अनसूचित जनजाति के सभी प्रकोष्ठों एवं एनएसयूआई,कार्यकर्ता को कार्यक्रम के संदर्भ मे मौन सत्याग्रह मे शामिल होने की आग्रह अपिल किया गया है। सत्याग्रह मे राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तत्पश्चात मौन सत्याग्रह का समापन होगा।
ब्लाक अध्यक्ष बीरू यादव,कोषाध्यक्ष ओंकार राठौर, जिला महिला अध्यक्ष ममता राठौर, ब्लाक महिला अध्यक्ष ललित सिन्हा,शहर काग्रेंस अध्यक्ष रितिक सिन्हा,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सुरेश मानिकपुरी, पुन्नु लाल कुटारे द्वारा सत्याग्रह मे शामिल होने की अपिल की गई है।