भंवरपुर पुलिस ने जांच पश्चात किया मामला दर्ज
बसना। बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलखण्ड मे दिनांक 11/ सितंबर/2020 दिन मंगलवार को छोटे भाई की मौत पर जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी । प्रार्थी कमल सिदार द्वारा शिकायत में बताया गया है कि उसके छोटे भाई ओमप्रकाश सिदार पिता रोहित सिदार की हत्या कर आनन-फानन में सरपंच बनवारी जगत के द्वारा मृतक परिजनों के बिना सहमति के जबरन दबाव पूर्वक दाह संस्कार कराया गया । जिसकी संपूर्ण जानकारी दशकर्म कार्यक्रम के बाद बसना थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया । जिसके पश्चात चौकी प्रभारी भंवरपुर के समक्ष भी शिकायत किया गया था ।उक्त मामले मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सलाह लेकर जांच के पश्चात भंवरपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्रार्थी ने पत्र में लिखा है कि उस और उसके पिता रोहित सिदार को गांव के सरपंच बनवारी जगत,प्रहलाद साहू व नंदकुमार साहू द्वारा उक्त घटना को लेकर समझौता के लिए दबाव बनाया गया । नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रहलाद साहू ने गाली-गलौज करते हुए तू गोड़ गंवार आदिवासी तू हमारा क्या कर लेगा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा हम तो थाने में पैसा देकर कोई कार्यवाही नहीं होने देंगे कह कर मां बहन की गाली गलौज किया गया। जिससे पूरा परिवार दहशत में है ।
उक्त घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से प्रहलाद साहू,नंद कुमार साहू एवं बनवारी जगत सरपंच ग्राम पंचायत सलखण्ड विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी बसना,पुलिस अधीक्षक महासमुन्द एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम पत्र लिखा गया था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्ग दर्शन में भंवरपुर पुलिस ने आरोपी प्रह्लाद साहू,नंद कुमार साहू,बनवारी जगत सरपंच ग्राम पंचायत सलखण्ड के विरुद्ध अपराध क्रमांक 477/2020 धारा 304,201,34 भा द वि के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।