सी सी रोड निर्माण कार्य अनियमितता को लेकर वार्ड वासियों ने कि शिकायत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 25, 2020

सी सी रोड निर्माण कार्य अनियमितता को लेकर वार्ड वासियों ने कि शिकायत


जब तक सी सी रोड निर्माण कार्य दुरुस्त ना हो ठेकेदार को भुगतान नहीं किए जाने की मांग..




गरियाबंद/ वार्ड नंबर 3  महात्मा गांधी वार्ड गरियाबंद में  वैराम राम साहू के घर से लेकर अनिल तिवारी घर तक सीसी रोड का निर्माण किया गया है ।

वह गुणवत्ता विहीन एवं बहुत ही खराब किस्म का सीमेंट उपयोग किया जाने की शिकायत वार्ड नंबर 3 के वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका के सीएमओ के समक्ष किया गया । वार्ड के राजेश साहू का कहना है कि लगातार सीसी रोड निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर नगर पालिका के इंजीनियर मांझी को बताया गया लेकिन कभी भी इंजीनियर द्वारा इसे प्राथमिकता देते हुए वार्ड में जाकर जांच नहीं किया गया ।

जिसका नतीजा यह आया की ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से घटिया सीसी रोड निर्माण कार्य कर लीपापोती का काम कर दिया गया है ।

वार्ड के और दूसरे लोगों द्वारा बताया गया कि मात्र झाड़ू लगाने या पैर से किस देने पर सिमेंट एवं गिट्टी उखड़ रहे हैं व धूल के समान उड़ने लगता है। 

इस कार्य अनियमितता की शिकायत लेकर इसीलिए आज वे नगर पालिका पहुंचे हैं । और शिकायत में लिखा गया है कि जब तक उक्त सीसी रोड का क्वालिटी परीक्षण सुधार  ना हो,तब तक संबंधित कार्य अथवा ठेकेदार को किसी भी प्रकार का भुगतान ना किया जावे। बिरेंद्र सेन,निकेस यादव,बैराम साहू,मनोज टंडन,कुक्की सिन्हा, युगल वैष्णव,जय सेन,आदि उपस्थित थे। 



Post Bottom Ad

ad inner footer