गरियाबंद नगर मे घर के बरामदे या दरवाजे के सामने रखीं वाहने अब सुरक्षित नहीं - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 23, 2020

गरियाबंद नगर मे घर के बरामदे या दरवाजे के सामने रखीं वाहने अब सुरक्षित नहीं




वाहनों को आग के हवाले करने वाले उपद्रवी से फैला नगर मे दहशत 

उपद्रवी ने फिर कर दिया पैरी नगर के पीछे घर मे रखी स्कूटी को आग के हवाले 



सुनील यादव

गरियाबंद। बीते कुछ महीनों से नगर में घर के अंदर रखे मोटरसाइकिल और स्कूटी को असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना लगातार घट रही है । 

इसी तरह बीते देर रात फिर किसी असामाजिक तत्व के द्वारा घर के बरामदे में रखे स्कूटी को आग लगा दी जिससे स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगरपालिका में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा अपनी स्कूटी को अपने घर के बरामदे में रखा गया था, जिसे रात 12 से 1 बजे के बीच किसी असामाजिक तत्व के द्वारा आग लगा दिया गया,इस घटना की जानकारी होते ही घर के लोग उठे तब तक आग बेकाबू हो गया था जिससे स्कूटी के आग को नही बुझाया जा सका । घटना की जानकारी रात को ही सिटीकोतवाली में दिया गया है ।

फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा अज्ञात आरोपी के खीलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है ।


Post Bottom Ad

ad inner footer