वाहनों को आग के हवाले करने वाले उपद्रवी से फैला नगर मे दहशत
उपद्रवी ने फिर कर दिया पैरी नगर के पीछे घर मे रखी स्कूटी को आग के हवाले
सुनील यादव
गरियाबंद। बीते कुछ महीनों से नगर में घर के अंदर रखे मोटरसाइकिल और स्कूटी को असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना लगातार घट रही है ।
इसी तरह बीते देर रात फिर किसी असामाजिक तत्व के द्वारा घर के बरामदे में रखे स्कूटी को आग लगा दी जिससे स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगरपालिका में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा अपनी स्कूटी को अपने घर के बरामदे में रखा गया था, जिसे रात 12 से 1 बजे के बीच किसी असामाजिक तत्व के द्वारा आग लगा दिया गया,इस घटना की जानकारी होते ही घर के लोग उठे तब तक आग बेकाबू हो गया था जिससे स्कूटी के आग को नही बुझाया जा सका । घटना की जानकारी रात को ही सिटीकोतवाली में दिया गया है ।
फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा अज्ञात आरोपी के खीलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है ।