अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना का बैठक संपन्न, रामकुमार नायक बने मीडिया प्रभारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 30, 2021

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना का बैठक संपन्न, रामकुमार नायक बने मीडिया प्रभारी



भंवरपुर।गोपाल नायक अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के अध्यक्षता में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना एवं इसके अंतर्गत आने वाले 7 परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का  बैठक रखा गया,उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा इन विषयों पर चर्चा किया गया जैसे अघरिया धाम के अंदर में निवासरत दो परिवारों का विस्थापन आगामी 7 फरवरी को किया जाना है, समाज के गतिविधि से हटकर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सामाजिक रूप से संगठनात्मक रूप से कार्यवाही की जाएगी, एवं समाज हमर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बसना के सात परिक्षेत्र गीधापाली, बसना,सागरपाली,भंवरपुर, जमनीडीह,अजगरखार एवं चनाट में मीटिंग रखा जाएगा, सामाजिक गतिविधि का विरोध करने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र सांकरा, पिरदा, सरायपाली, बसना के पदाधिकारियों का बैठक करने के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा। अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के मीडिया प्रभारी रामकुमार नायक ग्राम बिजराभाठा परिक्षेत्र अजगरखार को नियुक्ति हेतु प्रस्तावित किया गया जिसका सातों परीक्षेत्र से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। रामकुमार नायक भंवरपुर के पास स्थिति  बिजराभांठा गांव से है।



मीडिया प्रभारी नियुक्ति पर  नायक ने अध्यक्ष गोपाल पटेल, केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल,शिवप्रसाद पटेल,हरप्रसाद चौधरी समेत सजातीय बन्धुओं का आभार प्रकट किया।

उक्त बैठक में केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल, शिवप्रसाद पटेल, गोपाल पटेल, संतलाल नायक, हरप्रसाद चौधरी,युधिष्ठिर चौधरी, संतलाल पटेल रविलाल पटेल, मधुसुधन पटेल, राधेश्याम नायक, धनुर्जय कश्यप, शिवकुमार पटेल, शौकीलाल चौधरी, कन्हैया लाल चौधरी,जयवन लाल पटेल,सुशील नायक,जगेश्वर चौधरी,गोकुल प्रसाद, रामकुमार नायक,गोपाल पटेल डंका चौधरी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer