प्रथम नगर आगमन पर प्रदेश मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 19, 2021

प्रथम नगर आगमन पर प्रदेश मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कुलेश्वर नाथ मंदिर से भूतेश्वर नाथ मंदिर तक निकाला गया बाईक रैली


सुनील यादव

गरियाबंद/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रान्त का 53 वाँ अधिवेशन 11 फरवरी को अम्बिकापुर में सम्पन्न हुआ। कोविड-19 जनित परिस्थितियों के चलते इस वर्ष प्रदेश अधिवेशन का आयोजन 11 फरवरी को किया गया। इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से 200 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । 11 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष प्राचार्य अरुण गुप्ता एवं प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही अ.भा.वि.प. छत्तीसगढ़ का 53 वाँ अधिवेशन प्रारम्भ हुआ। इस अधिवेशन में सत्र 2020-21 हेतु पुनर्निर्वाचित प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल ने अपना पदभार भी ग्रहण किया। 

प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल द्वारा आगामी सत्र हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की घोषणा की गई।

अंबिकापुर से लौटने के पश्चात गरियाबंद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने  राजिम एवं नवापारा एवं गरियाबंद के हृदय स्थल तिरंगा चौक में जमकर अतिशबाज़ी कर भव्य बाईक रैली निकालकर एवं श्री जायसवाल  का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । इस मौके पर शुभम जायसवाल ने राजिम एवं नवापारा एवं गरियाबंद जिले के समस्त कार्यकर्ताओं का और सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आगे भी छात्र हित समाज हित मे कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करने की बात कही। 


जिला संयोजक अनंत सोनी ने प्रदेश मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि आगे भी आपका मार्गदर्शन गरियाबंद जिले को प्राप्त होता रहे, 
नगर मंत्री शैलेंद्र देवांगन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि हमें हमारी इकाई में प्रदेश मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर महासमुंद विभाग के विभाग संयोजक वेद प्रकाश साहू,तिल्दा जिला संयोजक लक्ष्य साहू,रोमी सिन्हा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम वर्मा,दीपक सिन्हा,पल्लवी ठाकुर,आशीष मिश्रा, आयुष गुप्ता,पलक सहारे,चांदनी त्रिपाठी, खिलेश सिन्हा,राहुल वर्मा,आनन्द भट्ट,विजय राजपुत, जय कुटारे,शिवांक त्रिपाठी,राजा दुबे,उमेश साहू, ललित चेलक,गीतेश्वर दीवान,शाहिल शाह,टेमन साहू, निखिल साहू,सौरभ साहू,नवीन सिन्हा,कुलदीप पटेल, नवीन साहू,विरेन्द्र कंवर,उत्कर्ष गजेन्द्र,सुषमा यादव, प्रिया साहू,भुनेश्वरी ध्रुव,भारती ध्रुव,इंद्रानी यादव,मेघा साहू,दिलाशा सिन्हा,चम्पेश्वरी साहू,भूमिका बंजारे, विभा साहू शामिल रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer