कुलेश्वर नाथ मंदिर से भूतेश्वर नाथ मंदिर तक निकाला गया बाईक रैली
गरियाबंद/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रान्त का 53 वाँ अधिवेशन 11 फरवरी को अम्बिकापुर में सम्पन्न हुआ। कोविड-19 जनित परिस्थितियों के चलते इस वर्ष प्रदेश अधिवेशन का आयोजन 11 फरवरी को किया गया। इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से 200 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । 11 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष प्राचार्य अरुण गुप्ता एवं प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही अ.भा.वि.प. छत्तीसगढ़ का 53 वाँ अधिवेशन प्रारम्भ हुआ। इस अधिवेशन में सत्र 2020-21 हेतु पुनर्निर्वाचित प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल ने अपना पदभार भी ग्रहण किया।
प्रदेश मन्त्री शुभम जायसवाल द्वारा आगामी सत्र हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
अंबिकापुर से लौटने के पश्चात गरियाबंद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने राजिम एवं नवापारा एवं गरियाबंद के हृदय स्थल तिरंगा चौक में जमकर अतिशबाज़ी कर भव्य बाईक रैली निकालकर एवं श्री जायसवाल का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । इस मौके पर शुभम जायसवाल ने राजिम एवं नवापारा एवं गरियाबंद जिले के समस्त कार्यकर्ताओं का और सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आगे भी छात्र हित समाज हित मे कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करने की बात कही।