सुनील यादव
गरियाबंद/फिंगेश्वर इलाके में कुंडेलभाटा धान संग्रहण केंद्र में हाथियों की आमद हुई और रात्रि में चौकीदार ज्ञानचंद सतनामी को कुचल कर मार डाला । ज्ञानचंद पिछले कई सालों से वहां कार्यरत था जिसे जंगली हाथीयों ने अपने चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी हाथी कुंडेल के आसपास ही मौजूद हैं वन विभाग और फिंगेश्वर थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं।
घटना के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम है गरियाबंद में हाथियों के तांडव से लगातार लोगों की जाने जा रही हैं । इससे पहले भी साल 2020 में हाथियों ने दो लोगों को मौत के घाट उतारा था । बरहाल वन विभाग और पुलिस प्रशासन लोगों से जंगल की ओर ना जाने की अपील कर रहे हैं।
दो दिन पूर्व ही दो जंगली हाथी बेलरगांव के धान समिति केंद्र में पहुंचकर धान को काफी नुकसान पहुंचाये थे और आज दो दिन बाद कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया ।फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने बताया कि फिलहाल ज्ञानचंद के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है । मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद हैं। जिनके चेहरों में ही खौफ का माहौल बना हुआ है।