अचानक फेंसिंग वायर में करंट आने से खेत में काम करने गई दो महिलाओं की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 11, 2021

अचानक फेंसिंग वायर में करंट आने से खेत में काम करने गई दो महिलाओं की मौत





महासमुंद जिले के पिरदा गांव में आज करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं खेत में काम कर रही थी. तभी खेत में लगे कटीले तार में बिजली की करंट फैल गई. मरने वाली दोनों महिलाएं एक ही परिवार के हैं. मामला बसना थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पिरदा के बाबूलाल के खेत में उक्त महिलाएं रोपाई कार्य करने के लिए पहुंची थी, जहां घेरा के लिए खेतों में कटीली तार लगाए गए थे. उसी तार में बोरवेल का तार कटकर चिपक गया. जिससे करंट पूरे खेत के कटीले तार में फैल गया. महिलाओं ने तार को जैसे ही हाथ लगाया, वो करंट से चिपक गई. दोनों ही महिलाएं पिरदा गांव की ही रहने वाली हैं. जिनकी पहचान अनुसैया प्रधान और कांचन प्रधान के रूप में हुई है

Post Bottom Ad

ad inner footer