महासमुंद जिले के पिरदा गांव में आज करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं खेत में काम कर रही थी. तभी खेत में लगे कटीले तार में बिजली की करंट फैल गई. मरने वाली दोनों महिलाएं एक ही परिवार के हैं. मामला बसना थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पिरदा के बाबूलाल के खेत में उक्त महिलाएं रोपाई कार्य करने के लिए पहुंची थी, जहां घेरा के लिए खेतों में कटीली तार लगाए गए थे. उसी तार में बोरवेल का तार कटकर चिपक गया. जिससे करंट पूरे खेत के कटीले तार में फैल गया. महिलाओं ने तार को जैसे ही हाथ लगाया, वो करंट से चिपक गई. दोनों ही महिलाएं पिरदा गांव की ही रहने वाली हैं. जिनकी पहचान अनुसैया प्रधान और कांचन प्रधान के रूप में हुई है
Post Top Ad
Sunday, July 11, 2021
अचानक फेंसिंग वायर में करंट आने से खेत में काम करने गई दो महिलाओं की मौत
Tags
# Mahasamund
Share This
About repoterkrantinews
Mahasamund
Labels:
Mahasamund
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)