दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए विवश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 12, 2021

दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए विवश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस टीम द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी मृतका के पति ,सास ,ससुर को को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है प्रकरण इस प्रकार है कि सूचक दिल हरण यदु पिता रमेश यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 60/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर मृतिका नव विवाहिता होने से कार्यपालन दंडाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के ससुराल एवं मायके पक्ष का कथन दर्ज किया गया मृतिका के शव का पीएम सीएससी भाटापारा से कराया गया संपूर्ण मर्ग जांच पर मृतिका के पति दिल हरण् यदु ,ससुर रमेश यदु, सास श्रीमती रजनी यदु द्वारा मृतिका को दहेज में मोटर साइकिल नहीं लाए हो कह कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना पाए जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 252/ 2021 धारा 304 बी ,34 भादवी दिनांक 07.07. 2021 को कायम कर विवेचना में लिया गया । विधिक प्रावधानों के अनुसार मृतिका नवविवाहिता होने से प्रकरण की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा द्वारा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

ब्युरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति न्यूज

Post Bottom Ad

ad inner footer