दरअसल हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत बरमकेला की जहां पर हल्की सी मौसम खराब हुई तो बिजली चली जाती है जिससे कि लोगों को यहां की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को शाम 5 बजे से हल्की हल्की शुरु हुवी बारिश जो की रात को बढ़ गयी लेकिन बिजली विभाग के कारण लोग शाम से हि परेशान थे क्योकि बरमकेला मे हल्की फुलकी बारिश शुरु होते हि बिजली कटौति कर दी गयी जो की लगभग ढाई घंटे बाद आयी फिर आते ही कुछ वक्त बाद चली गयी फिर कुछ समय के लिए आयी फिर तुरंत चली गयी इसके बाद ऐसे हि चलता रहा फिर आखिर कर रात 2 बजे बिजली आयी वो भी लगभग 1 घंटे बाद चली गयी यह खेल रात भर चलते रहा लोग रात भर परेशान होते रहे यह पहेली बार नहीं जब ऐसा हो रहा है बरमकेला मे जैसे ही थोड़ी बहुत भी बारिश होती है तुरंत बिजली काट दी जाती ऐसे हालत गांवो की होती है लेकिन बरमकेला जो की एक नगर पंचायत है, तहसील है ,जनपद है फिर भी यहां के ऐसे हालत आखिर बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल दी।
Post Top Ad
Saturday, July 24, 2021

Home
Unlabelled
हल्की सी बारिश में बरमकेला में बिजली चली जाती है विद्युत विभाग की लापरवाही ...
हल्की सी बारिश में बरमकेला में बिजली चली जाती है विद्युत विभाग की लापरवाही ...
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)