बलौदा बाजार सरसीवा चोरी के मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर किमती लगभग 45000 रूपया को किया गया जप्त रामजी पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि बालोद ड्युटी लगी थी जिस पर मोटर सायकल बजाज लाल रंग का पल्सर क्र. CG-11-AD-8328 किमती लगभग 45000 रू. को अपने किराये के मकान बाजार चौक तालाब पार सरसीवां के आंगन में ताला लगाकर खड़ा कर ड्युटी चले गया था सुबह मेरे साथी विकाश कुर्रे ने मुझे फोन कर बताया कि तुम्हारे मोटर सायकल जहां आंगन में खड़ा किया था वहां से गायब है मैं आस-पास पता तलाश किया हूं, नहीं मिला है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान थाना सारंगढ़ के अप0क्र0 511/2021 धारा 399,402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सागर भारती उर्फ टिंगालू पिता गणेश भारती उम्र 21 वर्ष, प्रदीप उर्फ खाण्डु पिता हेतराम भारद्वाज उम्र 32 वर्ष साकिनान दहिदा तथा अन्य 03 आरोपियों को गिरफ्तार किये थे जिसे पूछताछ के दौरान सरसीवां से मोटर सायकल बजाज लाल रंग का पल्सर को चोरी कर नरेन्द्र खुटे ग्राम बनसियां थाना जुटमिल रायगढ़ के पास बेचना बताने की सूचना पर तत्काल सारंगढ एवं रायगढ टीम रवाना कर मोटर सायकल का पहचान कर आरोपी नरेन्द्र खुटे से पुछताछ कर आरोपी नरेन्द्र खुटे के मेमो0 कथन के अनुसार प्रकरण में चोरी गये पल्सर क्रमांक CG-11-AD-8328 किमती लगभग 45000 रूपया को जप्त कर आरोपी नरेन्द्र खुटे को दिनांक 28.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विवेचना दौरानधारा 411 भा.द.वि. जोढ़ी गई। चोरी के मुख़्य आरोपी को शिघ्र गिरफ़्तार किया जाएगाआरोपी का नाम- 01.नरेन्द्र कुमार खुटे पिता बुठालू खुटे उम्र 34 वर्ष साकिन बनसियां थाना जुटमिल रायगढ़ जिला रायगढ़
Post Top Ad
Sunday, August 29, 2021
Home
Unlabelled
चोरी के मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर किमती लगभग 45000 रूपया को किया गया जप्त
चोरी के मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर किमती लगभग 45000 रूपया को किया गया जप्त
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)