कटेली सारंगढ़!! सारंगढ़ नगर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र में उत्तकृष्ट शिक्षण संस्थान मोना स्कूल कटेली के तत्वावधान एवं संस्थान के प्राचार्य लक्ष्मी साहू के मार्गदर्शन में श्रीकृष्ण-राधा वेषभूषा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था,जिसमें बच्चे घर से ही श्रीकृष्ण-राधा वेषभूषा प्रतियोगिता में भाग लिए।सस्थान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतर सज-धज कर प्रतियोगिता में भाग लिए।बच्चों की ऐसी लग्न और उत्साह को देखकर यह अनुमान लगाना मुश्किल हो गया कि कौन सबसे बेहतर है संस्थान के बच्चों की बेहतर प्रदर्शन के लिए संस्थान के प्राचार्य लक्ष्मी साहू, श्रीमती नेहा साहू(चेयरमैन), रमाकांत साहू, पूरन लाल बारीक एवं समस्त स्टाफ़ ने शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज के लिए हेमंत की रिपोर्ट