सेवा सहकारी समिति कटेली के कार्यालय/खाद गोदाम का शुभारंभ विधायक उत्तरी जांगड़े एवं सभापति अनिका भारद्वाज के हाथों संम्पन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 14, 2021

सेवा सहकारी समिति कटेली के कार्यालय/खाद गोदाम का शुभारंभ विधायक उत्तरी जांगड़े एवं सभापति अनिका भारद्वाज के हाथों संम्पन्न


ग्राम पंचायत कटेली में सेवा सहकारी समिति के नवनिर्मित खाद गोदाम का लोकापर्ण स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छ. ग.शासन श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ गनपत जांगड़े,सभापति जनपद पंचायत सारंगढ़ उसत राम बरिहा, जनपद सदस्य नोनिबाई रामायण सिदार,जेल संदर्शक एवं ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,सरपंच ग्राम पंचायत कटेली गुरुवारी ईश्वर साहू,उपसरपंच कटेली खिलेश्वरी घासीराम जायसवाल,प्रबंधक फूलसिंह रात्रे,रमेश खूंटे, रामायण सिदार,बरत राम साहू, रामनाथ सिदार पार्षद सारंगढ़, बोधराम साहू, गनपत जायसवाल, दिलीप,बंशी, महेश राम साहु थिरलाल साहू,थानसिंह, बोधी साहू, अमित साहू, नरेश पटेल तथा समिति के सदस्यों,ग्राम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सेवा सहकारी समिति कटेली के कार्यालय/खाद गोदाम का लोकार्पण संम्पन्न हुवा

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता हेमन्त पटेल की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer