थाना सरसीवां ग्राम पिकरीपाली में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से कुल 33 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 8250₹ जप्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी के आर के साथ प्राईवेट वाहन में ग्राम कोदवा, तेन्दुभाठा, पिकरीपाली तरफ देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे मुखबीर सूचना पर ग्राम पिकरीपाली के कौशल जांगड़े के कब्जे से कुल 33 बल्क लीटर अवैध शराब रेड कार्यवाही कर पकड़े मौके पर देहाती नालसी लिया गया जिसे थाना आकर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है देहाती नालसी नकल जैल है। देहाती नालसी थाना सरसीवां जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ.ग., अप. क्र. 0/2021 धारा 34(2) आब. एक्ट, नाम प्रार्थी- शासन की ओर से प्रआर.41विष्णु टंडन, दिनांक घटना समय 30.08.2021 के 08.10 बजे , घटना स्थल- आरोपी के घर के पिछे बाड़ी ग्राम पिकरीपाली,दिनांक रिपोर्ट समय- 30.08.2021 के 09.30 बजे, नाम पता आरोपी- कौशल जांगड़े पिता धनश्याम जांगड़े उम्र 30 वर्ष साकिन पिकरीपाली थाना सरसीवां जिला बलौदा बाजार भाटापारा(छ.ग.),जप्ती - एक सफेद बाल्टी 20 लीटर क्षमता वाली में 18 बल्क लीटर , दो पिला रंग के जरिकेन 05 लीटर क्षमता वाली में पांच पांच लीटर तथा एक सफेद रंग के जरिकेन पांच लीटर क्षमता वाली में पांच बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 33 बल्क लीटर किमती 8250 रूपये, विवरण- मै थाना सरसीवां में प्र.आर. गस्ती के पद पर पदस्थ हुं। आज दिनांक 30.08.2021 के हमराह थाना प्रभारी के स्टाफ आर.134,254,533,279,550 मआर.769 को साथ लेकर प्राइवेट वाहन से ग्राम कोदवा तेन्दुभाठा पिकरीपाली तरफ रवाना हुये थे ग्राम पिकरीपाली में जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि कौशल जांगड़े ग्राम पिकरीपाली का अधिक मात्रा में हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब अपने घर के पिछे बाड़ी में बिक्री करने हेतु छुपा कर रखा है कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही करने हमराह स्टाफ एवं गवाह 01. विनोद बंजारे ग्राम सरसीवां 02. अनिल यादव ग्राम सरसीवां को 160 CRPC का समंस दिया तथा कार्यवाही तक उपस्थित रहने का हिदायत देकर घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवही किया मोके पर कोशल जांगड़े बाड़ी से एक सफेद बाल्टी 20 लीटर क्षमता वाली 18 बल्क लीटर 02 पीले रंग के 5,5 लीटर क्षमता वाले जरिकेन 5,5 लीटर एवं एक सफेद रंग के 05 लीटर वाली जरिकेन में 5 बल्क लीटर कुल 33 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब मिला है जिसकी कार्यवाही के संबंध में गवाहो के समक्ष धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर उक्त शराब रखने के संबंध में कागजात/ लायसेंस पेश करने दिया गया है। आरोपी द्वारा नोटिस में मेरे पास कोई वैघ कागजात कच्ची महुआ शराब रखने के संबंध मे नही होना लिखकर देने पर समक्ष गवाहो के आरोपी कोशल जांगड़े पिता स्व. घनश्याम जांगड़े 30 वर्ष सिाकन पिकरीपाली के कब्जा से कुल 33 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब कच्ची कीमती 8250 रूपये को जप्त किया आरोपी धारा घटित अपराध धारा अजमानतीय होने से दिनांक 30.08.2021 को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया हे तथा गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया हे आरोपी एवं जप्त शुदा हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब को HCM के सुपुर्द सुरक्षार्थ रखने दिया गया है तथा मौके पर देहाती नालसी तैयार किया गया है जिसे असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया जाता है। कायमी की सूचना अदालत मजाज को भेजी जाती हैं