धमतरी_ यु तो धर्म की नगरी धमतरी अपने इतिहास और यहां के संस्कार,जिले की जनता के अपने पन के लिए जानी जाती है ,पर अब यही संस्कार धानी धमतरी " रेत" *भुरा सोना* के कारोबार के नाम से भी प्रदेश सहित पूरे देश में काफी प्रख्यात हो गई है ,हो भी क्यों ना भुरा सोना का तासीर ही कुछ ऐसा है ,की राहें बगाहे इस भूरे सोने के संचालन का जिसे भी अवसर मिला , मानो उस फकीर की लाटरी लग गई , यहां लाटरी का आशय यह है कि अचानक से इस भूरे सोने का कारोबार करने वाले लोग कुछ ही दिनों में मालामाल हो कर,कल के फकीर एक ही नम्बर की दो दो कारे लेकर घूमते नजर आए जाए,मामला इस तरह है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिला मुख्यालय से लगे एक रेत भंडारण केंद्र में नियमों को ताक में रखकर रेत का भंडारण और परिवहन किया जा रहा है। रात के अंधेरे में बड़ी बड़ी हाईवा को 7 से 8 हजार रुपए के हिसाब से 50 से 60 ट्रिप भुरा सोना बेचा जा रहा ,जिसकी कोई रसद सरकारी नाम *राजस्व पीट पास* नहीं होती, मतलब सीधा माल जेब में ,अब यहां गौर फरमाना काफी निहायत जरूरी है, कि भंडारण कर्ता की रोजाना कि अघोषित कमाई लाखो में पहुंच रही ,यह तो हुआ रेत का खेल,अब आते है खेल पर खेल के मामले पर,ग्रामीण सूत्र बताते है कि आंख मिचौली करने वाला माफिया , अल सुबह से लेकर दिन में ट्रैक्टर के माध्यम से अपने भंडारण में पुनः रेत *भुरा सोना* स्टॉक कर लेता है ,जिससे इस दिमागदार व्यक्ति के भंडारण केंद्र में रेत अपनी भंडारण छमता के अनुरूप फिर से जस कि तस बन जा रही , ऐसा नहीं कि इस मामले की खबर सम्बन्धित विभाग को नहीं ,मामला बड़ा है पर कार्यवाही ना करना भी तो मामले में गड़बड़ी की आशंका को दुरुस्त करार देते हुवे ब्यान कर है कि हमाम के दस्ते ने सारे फूल एक सामान है । अंत में कुछ सवाल
1_ जब दिन में रोजाना ट्रैक्टरो से भंडारण की जा रहा तो विभाग क्या छुट्टी पर है ।2_ ट्रेक्टर से रेत क्या सीधे रेत घाट से लाई जा रही3_रेत घाट से रेत निकली जा रही तो एनजीटी प्रदेश सरकार के आदेशों की अव्हेलान नहीं है ।4_ एक हाईवा में 10 से 12 घन मीटर रेत लोड हो रही तो एक दिन में 50 से 60 हाईवा वाहनों में रेत परिवहन क्या छोटा मामला है5_ आखिर इतने बड़े कार्य करने वाले तक विभाग अब तक क्यों नहीं लगा पा रहा लगाम6_क्या किसी *समूह* विशेष का वरहद प्राप्त है इस माफिया को
रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ :- ब्यूरो रिपोर्ट रामेश्वर दास सिन्हा की रिपोर्ट