टीचर्स एसोसिएशन ने 12 बार अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दे चुके हैं
(13 नवंबर 2020 को नगरीय प्रशासन द्वारा आवंटन जारी किया जा चुका है।)
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू ने बताया है कि नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र के 65 शिक्षकों को माह अक्टूबर 2020 का वेतन अब तक नहीं मिला है।
इन शिक्षकों का नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो चुका है। शिक्षकों एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ , महापौर रायगढ़ , कलेक्टर रायगढ़ , विधायक रायगढ़ , श्री उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री , नगरीय प्रशासन सचिव श्रीमती अलरमेल मंगाई डी से 12 बार मुलाकात कर वेतन भुगतान करने हेतु ज्ञापन दिया जा चुका है ।
ज्ञात हो कि नगरीय प्रशासन द्वारा 13 नवंबर 2020 को नगर निगम रायगढ़ को माह अक्टूबर के वेतन भुगतान हेतु राशि जारी किया जा चुका है । नगर निगम रायगढ़ शिक्षा शाखा ने जानकारी दिया है कि शिक्षकों का वेतन सितंबर 2020 तक भुगतान हुआ है तथा 552000 राशि निगम मद में शेष है तथा 882000 राशि की वेतन भुगतान हेतु आवश्यकता है ।टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने आयुक्त एस. जयवर्धन (आईएएस) से निगम मद से वेतन भुगतान करने निवेदन किया है।
1 वर्ष बीतने के बावजूद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जाना दुर्भाग्यजनक है ।
शिक्षक 2 अक्टूबर " गांधी जयंती " को गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर नगर पालिक निगम रायगढ़ में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करेंगे ।
इस संबंध में श्री प्रकाश नायक जी विधायक रायगढ़ ने आयुक्त एवं सचिव नगरीय प्रशासन को वेतन भुगतान करने हेतु पत्र भी लिखा है ।
श्रीमती पुष्पा नारंग सहायक शिक्षक ननि को 14 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ
नगर पंचायत लैलूंगा में पदस्थ सहायक शिक्षिका ननि श्रीमती पुष्पा नारंग शासकीय प्राथमिक शाला चारगोड़ा , नगर पंचायत लैलूंगा को माह जुलाई - 2020 से अब तक 14 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिससे शिक्षिका आर्थिक , मानसिक , पारिवारिक, सामाजिक रूप से वेतन बहुत परेशान हैं । एक तरफ विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार कोविड-19 में शिक्षकों से ऑनलाइन , ऑफलाइन , पढ़ाई तुंहर द्वार , एक्टिव सर्विलेंस, कांटेक्ट ट्रेसिंग , क्वारंटाइन सेंटर , कोरोना चेकपोस्ट , वैक्सीनेशन कार्य में सतत रूप से ड्यूटी लिया गया है वही वेतन भुगतान के मामले में अधिकारी तत्परता नहीं दिखा रहे हैं ।
रायगढ़ जिले में दिवंगत 100 से अधिक शिक्षकों के स्वत्वों का आज पर्यंत नहीं हुआ भुगतान
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू बताया है कि रायगढ़ जिले में विगत 2 वर्षों में 150 से अधिक शिक्षकों का कोरोना तथा अन्य कारणों से निधन हुआ है । निधन पश्चात उनके स्वत्वों का भुगतान जैसे जीआईएस जमा राशि का 70 प्रतिशत , एनपीएस जमा राशि , पेंशन , सेवा पुस्तिका का संधारण कर अवकाश नकदीकरण एवं एनपीएस कर्मचारी के रूप में अप्रैल 2012 से गणना कर ग्रेजुएटी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है । जिससे दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवार बहुत ही आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं ।टीचर्स एसोसिएशन ने संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को एक माह में समस्त स्वत्वों का भुगतान हेतु सतत रूप से ज्ञापन दिया गया है । इस माह के अंत तक दिवंगत शिक्षकों के समस्त स्वत्वों का भुगतान नहीं होने पर जिले के शिक्षक एवं आश्रित परिवार तथा शिक्षक संगठन 2 अक्टूबर " गांधी जयंती " को सत्याग्रह कर धरना प्रदर्शन करेगी
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल की रिपोर्ट