प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी के मार्गदर्शन पर जिले के समस्त मंडलो में मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा एवं समर्पण अभियान के तौर पर 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है । इसी क्रम में आज 17 सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर भाजपा मंडल गढ़फुलझर अध्यक्ष श्री माधव साव जी ने सेवा एवं स्वच्छता कार्यक्रम के लिए गढ़फुलझर मंडल के ग्राम बड़ेडाभा में बजरंग चौक पर स्थित सामुदायिक शौचालय परिसर में सेवा एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की जिसमे परिसर का साफ - सफाई , समतलीकरण , एवं पौधरोपण किया गया एवं फल वितरण किया गया । साथ ही समस्त गांव वालों को ग्राम को साफ सफाई रखने हेतु आग्रह किया गया । ग्राम चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठकर नंरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये गए योजनाओं के बारे में और उनके 07 साल के कार्यकाल के बारे में अनेक चर्चाएं की गई ।इस कार्यक्रम में माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांडे जी , जिलाउपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी जी , मंडल अध्यक्ष माधव साव , महिला मोर्चा अध्यक्ष बिंदु नाग जी , अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नरहरी पोर्ते जी , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक लक्ष्मीनारायण आर्य , अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य खोलबाहारा निराला जी , प्रधानमंत्री गरीब जनकल्याण योजना अध्यक्ष सुन्दरमणी मिश्रा जी , पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री नरसिंह निषाद जी , महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुलोचना सागर , महिला मोर्चा सदस्य जज्ञसिनी यादव , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना महामंत्री परीक्षित राणा जी , मन की बात कार्यक्रम प्रभारी मनमोहन दास वैष्णव , श्यामलाल पटेल जी , कार्तिक यादव , मनीराम साव , सोशल मीडिया ( IT CELL ) जिला संयोजक नवीन कुमार साव , सहित ग्रामीण एवं भाजपा जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में बड़ेडाभा शक्तिकेन्द्र प्रभारी राधेश्याम नाग जी का विशेष सहयोग रहा ।
Post Top Ad
Friday, September 17, 2021
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
Unlabelled
प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा समर्पण अभियान के रूप में भाजपा मंडल गढ़फुलझर द्वारा मनाया गया....
प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा समर्पण अभियान के रूप में भाजपा मंडल गढ़फुलझर द्वारा मनाया गया....
Post Bottom Ad
![ad inner footer](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMJv7-Pf_Aqqg6yggNCrKJUeH0BiOtaYYwWUaA3SuIUEBITDwKSVyIHTxUI5ISXXEZEblY75NNKeCqfT-CEUrTtxWvBScqEKqIP6Av2ktYlcdXiAcdWFZ-uxcMzt-88dInHw181-o-ALRh/s1280/WhatsApp+Image+2020-11-16+at+4.25.49+PM.jpeg)
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)