सराईपाली/बसना : क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दिलाने छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने जिला पंचायत के अध्यक्ष उषा पटेल से मुलाकात कर महिलाओं को रोजगार हेतु आर्थिक सहयोग देने की मांग की है।की जय माँ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह की लक्ष्मी चौहानटिकेश्वरी पटेल उमा चौहान रेखा चौहान सुशीला पटेल प्रेमकुमारी पटेल प्रेमबाई पटेल पुतली बाई चौहान गनेशी चौहान जगमोती सिदार शांति बाई चौहान ये सारी महिलाएं बिहान समूह से जुड़ कर स्वरोजगार करना चाहती है परंतु अब तक उन्हें कोई भी मदद शासन-प्रशासन से नही मिली है।महिलाओं की इन्ही समस्याओं को लेकर चौहान सेना ने जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात की और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने उन्हें रोजगार दिलाये जाने की मांग की है।