परसदा बड़े, कोसीर, उलख, गोपाल भवना, बरभाठा अ कलमी, हिर्री, छिंद, चकरदा सहित सैकड़ो गांव जिओ से परेशान
सारंगढ़!! जिओ में नेट स्लो, बात करने में परेशानी और अन्य समस्या होने के कारण युवाओं में अच्छा खासा आक्रोश है यदि सारंगढ़ की बात किया जाए तो सारंगढ़ के लगभग सैकड़ों गांव जिओ नेटवर्क से परेशान है गौरतलब हो कि सारंगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में कई जिओ के टावर लगाए गए हैं लेकिन वह टावर महज केवल देखने में ही अच्छा लगता है ऐसा सोशल मीडिया में देखने को प्रतीत हो रहा है! फेसबुक के माध्यम से जिओ नेटवर्क के प्रति आम लोगों को गुस्सा फूट रहा है!
टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ रहा जिओ हीरो से जीरो की ओर- मुकेश साहू
जिओ नेटवर्क के बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले मुकेश साहू पत्रकार एवं कांग्रेस प्रवक्ता सारंगढ़ ने बताया कि- समय था जिओ का आने का 4G नेटवर्क में धमाल मचाने का 4G नेटवर्क वाली मुकेश अंबानी का जिओ सिम पूरे भारत पर बड़े तेजी से लोगों के बीच पहुंचने वाला टेलीकॉम नेटवर्क है उस दौर क बात किया जाए जिओ सिम के आने से पूरे टेलीकॉम कंपनी में हड़कंप मच गया था 1 साल तक जियो का सिम डाटा कॉलिंग फ्री रहा,अन्य-अन्य टेलीकॉम कंपनी को कड़ी चुनौती दी और मार्केट में कई कंपनी जिओ की सुनामी से तहस-नहस हो गया तब की बात कुछ और थी अब बात कुछ और बया कर रहा है जियो ने जगह-जगह नेटवर्क तो बनाएं लेकिन लोगों के बीच अब कम्युनिकेशन बनाने में बहुत दिक्कत खड़ा हो रहा है! दूर-दराज में बसे बिहड में भी जिओ ने अपना नेटवर्क बढ़ाया लेकिन नेटवर्क के जो सर्विस देंने होते हैं इसमें काफी गिरावट आई है, वर्तमान दौर की बात किया जाए तो जिओ से अच्छा खासा युवा वर्ग नाखुश नजर आ रहा है सारंगढ़ अंचल की तो आंचलिक क्षेत्र में जिओ के कई टावर स्थापित है लेकिन न तो ठीक से बात हो पा रहा है ना तो ठीक से नेट एक्सेस किया जा रहा है जिओ का टावर के नीचे खड़े व्यक्ति से नेट और कॉलिंग के बारे में बात की जाए तो सामने वाला एक ह जवाब देगा कि हम परेशान हो गए हैं इस जिओ के नेटवर्क से! आखिर सवाल यह कि जियो क्या अच्छी सर्विस भविष्य में दे पाएगी या जिओ यूजर किसी और कंपनी में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे, उपभोक्ताओं के साथ किए वादे क्या सिर्फ वादे ही रह जाएंगे
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल की रिपोर्ट