पूज्य पनिका समाज जिला महासमुन्द का बैठक संपन्न... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 18, 2021

पूज्य पनिका समाज जिला महासमुन्द का बैठक संपन्न...

बागबाहरा- पूज्य मानिकपुरी पनिका समाज जिला ईकाई महासमुन्द की बैठक जिलाध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता मे चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन बागबाहरा मे रखा गया।बैठक के प्रारंभ मे परमपूज्य आद सद्गुरु कबीर साहेब जी की आरती वंदना की गयी बैठक को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष सेवक दास दीवान ने कहा कि समाज को एक जुट रहने सभी का सहयोग आवश्यक है। समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ काम करने प्रतिबद्ध हूँ।एक अच्छे कार्य करने के लिये अनेकों बाधायें सामने आती है

बाधाओं को पार करते हुए समाज को आगे ले जाना है।समाज की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।समाज को तोड़ने की नाकाम कोशिश की जा रही है इससे घबराने की आवश्यकता नही है। बल्कि मजबूती के साथ हम उभरकर सामने आयेंगे। आज की परिस्थिति मे समाज सेवा बहुत बड़ी चुनौती है उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों ने समाज हित मे अपने अपने विचार व्यक्त किये।जिला कार्यकारिणी के विस्तार के संबंध मे चर्चा की गई



 शपथग्रहण समारोह के पूर्व जिला कार्यकारिणी का विस्तार सभी ब्लाॅक अध्यक्षो की सहमति से घोषणा की जायेगी। बैठक मे सामाजिक शपथग्रहण समारोह पर भी चर्चा की गई ।आगामी दीवाली के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह होगा। बैठक का संचालन शरण दास राजन जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया उक्त अवसर पर शौकीलाल दास, जगदीश दास राजन, जिला उपाध्यक्ष नुकेश , साहनी दास जिला सचिव, श्रवण दास जिला सह सचिव ,मलिन दास ब्लाॅक अध्यक्ष बसना,नीलकंठ दास ब्लाॅक अध्यक्ष बागबाहरा, श्रीमती पद्मावती मानिकपुरी जिलाध्यक्ष ग्रामीण महिला प्रकोष्ठ , प्रदीप दास राजन जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , आनंद दास ब्लाॅक सचिव बसना, नेमी दास ,प्रह्लाद दास परिक्षेत्र अध्यक्ष बागबाहरा ,हरिहर दास परिक्षेत्र अध्यक्ष कौड़िया पिथौरा, धीरदास परिक्षेत्र अध्यक्ष खल्लारी , रेखा दास,दुर्गेश मानिकपुरी ,नीरू दास , लोकेश दास, दीपक दास के अलावा भारी संख्या मे महिला प्रतिनिधि व सामाजिक जन उपस्थित रहे। प्रह्लाद दास परिक्षेत्र अध्यक्ष बागबाहरा ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सामाजिक जनो को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया


Post Bottom Ad

ad inner footer