18 दिनों बाद सहायक शिक्षकों की हड़ताल ख़त्म मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा वेतन विसंगति पर होंगी सहानुभूति पूर्ण विचार किया जायेगा समाधान....... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 29, 2021

18 दिनों बाद सहायक शिक्षकों की हड़ताल ख़त्म मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा वेतन विसंगति पर होंगी सहानुभूति पूर्ण विचार किया जायेगा समाधान.......

 


रायपुर - छत्तीसगढ़ के सभी सहायक शिक्षक लगभग 78 हजार 11-12-2021 से स्कूल की पढ़ाई थप करके उनके वेतन मे होने वाली विसंगति को सुधार करने के लिए अपने मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, सहायक शिक्षकों का कहना था की शिक्षकों की वेतन के तुलना मे हमारा वेतन लगभग 15 हजार रुपए तक कम है जिसे की सरकार विचार कर इनके वेतन के लगभग समतुल्य करें करके अपनी मांग को लेकर धरना मे थे जिसने इनकी सहायक  शिक्षक संघ के पदाधिकारिओं की मीटिंग मंगलवार रात मुख्यमंत्री महोदय से हुयी जिसमे उन्होंने इन्हे अस्वासन दिया और कहा की इस विषय मे जरूर ही सहानुभूति रखते हुए सहयोग करेंगे जिसके साथ ही सभी सहायक शिक्षक अपना हड़ताल उसी समय से समाप्त किये, हमें मिले जानकारी के अनुसार जब सहायक शिक्षकों की वेतन मे समतुल्यता लायी जाएगी इनकी मांग पूरा की जाये तो लगभग 800 करोड़ सालाना का बजट बढ़ जायेगा ।


ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति की जुबा आपको कलम हमारी बने रहिये रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ मे 

Post Bottom Ad

ad inner footer