मोबाइल से लाभ एवं दुष्प्रभाव पर भाषण प्रतियोगिता ,
बसना :-- बसना विकासखंड अंतर्गत न्यू लाइफ मॉडल स्कूल भंवरपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदलाल मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, विशिष्ट अतिथि पी एस नेताम प्राचार्य शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर, शौकी लाल चौहान सहायक नोडल अधिकारी, तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक शुक्लामणि पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सारगर्भित भाषण दिया गया। एवं विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ हुई। विद्यालय के संचालक राज किशोर कुमार के नेतृत्व में शाला के शिक्षक रमेश कुमार विभाग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसका विषय वस्तु देश भक्ति, स्वतंत्रता सेनानी, पर्यावरण से संबंधित रहा। तथा रंगोली प्रतियोगिता बेटी बचाओ एवं भाषण प्रतियोगिता मोबाइल के लाभ एवं दुष्प्रभाव विषय पर रखा गया था।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जयकुमार, घनश्याम दास, चंद्रशेखर यादव, शांतनु दीप, कुमारी ऊर्जा देवांगन एवं विशेष सहयोगी के रूप में तरुण कुमार मोरी तथा शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त पालक गण का सराहनीय योगदान रहा।
विद्यालय के इस प्रतियोगिता में छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आन्या अग्रवाल, लक्ष्य नायक, अर्पित अग्रवाल, निखिल यादव, देव प्रधान मुख्य रहे। इसी तरह केजी वन से प्रथम स्थान धानी वैष्णव, सिमरन देवांगन, कुमारी सुरती प्रधान, अदिति अग्रवाल ने बाजी मारी। केजी 2 कक्षा में वसुंधरा खुटे, गर्व पटेल, माधवेंद्र नेताम, रेशमा पटेल, दिव्यांशी वैष्णव, वेद प्रकाश पटेल, गीतांश नायक, उत्कर्ष प्रधान, मयंक भोई, आयांश अग्रवाल का सराहनीय प्रयास रहा।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक कक्षा से सौम्या देवांगन, कृतिका देवांगन, कुमारी सुमन साहू, प्राची पटेल, हेमा पटेल का प्रयास सराहनीय रहा। माध्यमिक कक्षाओं में स्नेहा सिदार, परी देवांगन एवं निकिता डड़सेना सफल रहे।
मोबाइल से लाभ एवं दुष्प्रभाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परी देवांगन, स्नेहा सिदार एवं द्वितीय स्थान पर किशन पटेल, तृतीय स्थान पर कुमारी मुस्कान पटेल ने परचम लहरिया। इसके साथ ही साथ समस्त छात्र छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही।
न्यू लाईफ मॉडल स्कूल भंवरपुर के छात्र देवेंद्र नंद का नवोदय परीक्षा में सफलता हासिल करने पर उन्हें मंच में स्वागत किया गया। अंत में विद्यालय के संचालक राज किशोर कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।