सारंगढ़ - सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदा बड़े में, रोजगार सहायक ने मस्टरोल में जम्मू कश्मीर गए हुए व्यक्ति के फर्जी नाम डालकर राशि निकाली ।
इस आशय की शिकायत बकायदा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से करने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी अनुसार गांव परसदा बड़े में विकास कार्य के लिए दी जाने वाली राशि महात्मा गाँधी रोजगार गरंटी योजना के तहत तालाब निर्माण डबरी निर्माण समतलीकरण तथा अन्य कार्य सरकार द्वारा दिया जाता है मनरेगा की काम की सम्पूर्ण देख रेख भौतिक कार्य कागजी कार्य उक्त ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की जिम्मेदारी होती है कोई भी कार्य चालू करने से पूर्व रोजगार सहायक लोगो का मांग पत्र भेजते है मस्टरोल आने बाद लोगो को कार्य मे लगाया जाता है तथा इसके बाद उन लोगो को कार्य मे लगा कर काम करने वालो की हाजरी लगाई जाती है जिसके आधार पर हाजरी भर मस्टरोल जनपद मनरेगा शाखा भेजा जाता है जहा से मजदूरों का भुगतान होता है। यहां मामला कुछ और है, यहां जो मजदूर काम में नहीं है, उसके भी नाम से भी फर्जी हाजरी लगाकर उनके नाम से राशि आहरन की गई है ढबरी निर्माण तथा अन्य कार्य मे उन लोगो का हाजरी मस्टररोल मे डाला जा रहा है जो गाँव मे जो नहीं है जम्मू मे मजदूरी कर रहे तथा अन्य जगहों मे है, ऐसे लोगो का रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजरी चढ़ा पैसा कमा रही है आखिर इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी किसकी है क्या रोजगार सहायक को उक्त मामले मे जाँच कर बर्खास्त करेंगे य छोड़ दिया जायेगा......... बने रहिये आगे हमारे साथ अपडेट पाने के लिए।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति