बिलाईगढ़- ग्राम पंचायत पंडरीपानी मे कार्यरत पंचायत सचिव तुलसी निराला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पीछे कई सालो से लाभ ले रहे थे जबकि शासन के निर्देश के अनुसार पंचायत सचिव पात्र नहीं रखते फिर भी सचिव द्वारा जन बुझ कर अपात्र होते हुए इस योजना का लाभ ले रहे थे
जिसमे हमारे चैनल रिपोर्टर क्रांति के पत्रकार साथी हेमंत पटेल के द्वारा जानकारी मिलने पर तुलसी निराला के खिलफ ऑनलाइन जन शिकायत पोर्टल के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यवाही के लिए शिकायत किया था जिसमे प्रशासन ने शिकायत को ध्यान मे रखते हुए तुलसी निराला को कारण बताव नोटिस जारी किया गया । तुलसी निराला के खिलाफ किया गया शिकायत सही पाया गया क्या इस आधार पर तुलसी निराला को ससपेंड किया जायेगा बने रहिये हमारे साथ ।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति न्यूज़