कोरिया जिले के कटकोना एसईसीएल क्षेत्र से है जहां स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ यह प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है कोविड नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष भी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह छेत्र प्रबंधक कटकोना श्री आर के मण्डल एवं महामंत्री श्री हरि यादव की उपस्थिति में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता एच.सी.सी कटकोना एवं के.सी.सी के बीच खेला गया जहां एच.सी.सी की टीम विजेता रही तथा के.सी.सी टीम उपविजेता रही कार्यक्रम के पश्चात एच.एम.एस महामंत्री श्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया की मेरे छोटे भाई स्वर्गीय श्री अंजनी कुमार मिश्रा जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत थे और वे क्रिकेट प्रेमी भी थे जिनकी याद में या प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है।साथ ही उन्होंने पूर्व पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए युवाओं को निजात अभियान के तहत नशा मुक्त कोरिया बनाने का आग्रह नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर से कियामहामंत्री श्री हरि यादव ने बताया कि कोविड-19 देखते हुए यह कार्यक्रम छोटे रूप में कराया गया है तथा कोविड-19 की सभी नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया समस्त कार्यक्रम मे पी.एम ओझा उप कार्मिक प्रबंधक,एस.के पांडे मैनेजर,ए.के वर्मा मैनेजर,हरि यादव एच.एम.एस यूनियन अध्यक्ष,अशोक दुबे बीएमएस यूनियन अध्यक्ष,समस्त अधिकारीगण एवं शिक्षक गण एवं ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच पंच गणों को सम्मानित किया गया साथ ही जिले के पत्रकार साथि को भी शॉल श्रीफल गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया था धन्यवाद किया ।
Post Top Ad
Wednesday, January 19, 2022
Home
Unlabelled
स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न......
स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ संपन्न......
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)