छत्तीसगढ़ में कोरोना के तजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने मंत्रालय एंव समस्त विभाग अध्यक्ष कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन के लिए अहम फैसला लिया है। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 11, 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने मंत्रालय एंव समस्त विभाग अध्यक्ष कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन के लिए अहम फैसला लिया है।

 

वर्तमान में कोरोना के फैलाव की स्थिति को देखते हुए कोरोना से संबंधित असुविधा होने पर भारसाधक सचिव एवं विभाग अध्यक्ष अपने निवास से वर्क फ्रॉम से कार्य करेंगे जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है वे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कार्य कर सकेंगे।

साथ ही ऐसे अधिकारी जिन्हें कोरोना से संबंधित ऐसी कोई असुविधा हो जिससे वे कार्यालय आने में असमर्थ हो तो वे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। अपने विभाग के तात्कालिक महत्व के नस्तीयों को अलग से कर लें, जिससे समय-सीमा के भीतर कार्यवाही किया जा सके। सभी अधिकारी, कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और मोबाइल के जरिए से हमेशा संबंधित अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे। चूंकि आवश्यकता पड़ने पर मंत्रालय, संचालनालय में भी कार्य निष्पादन के लिए बुलाया जा सकेगा। समस्त भारसाधक सचिव से अनुरोध है कि इस संबंध में अपने विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराएं जिससे अहम कार्य बाधित न हो।

Post Bottom Ad

ad inner footer