( बरोली - बसना )भाजपा मंडल गढ़फुलझर के नवनियुक्त महामंत्री श्री प्रहलाद साहू और मंडल उपाध्यक्ष श्री सुन्दरमणी मिश्रा जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला , गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया । जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी ने दोनों कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर सदैव पार्टी के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने के लिए आग्रह करते हुए पार्टी के रीति नीति से अवगत कराकर पार्टी के प्रति एकजुट होकर कार्य करने को कहा जिलाध्यक्ष श्रीमती चौधरी जी को शाम के समय मंडल के कार्यक्रम में पाकर समस्त कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया । नवनियुक्त मंडल महामंत्री श्री प्रहलाद साहू और उपाध्यक्ष श्री सुन्दरमणी मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में पार्टी और संगठन को इस जिम्मेदारी के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए सदैव पार्टी के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर किये और सारे कार्यकर्ता बन्धुओं से इसी प्रकार के सहयोग बनाये रखने की बात कही ।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला महासमुंद जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओमप्रकाश चौधरी जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी ,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ सोमनाथ पांडे जी , मंडल अध्यक्ष श्री माधव साव जी , मंडल महामंत्री नंरेंद्र साहू पेंटर जी , अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष श्री नरहरी पोर्ते जी , मंडल के पूर्व महामंत्री श्री राजेन्द्र पटेल जी , युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्रा जी , युवा मोर्चा महामंत्री द्वय श्री निमित साहू , राजेश साव जी , किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र पटेल जी , पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री संजय भोई जी , आइटिसेल मंडल प्रभारी योगेश साव जिन , गौरचंद्र प्रधान जी , बाबूलाल काशी जी , नरसिंग निषाद जी , लक्ष्मीनारायण आर्य जी , रिखीराम पटेल जी , मिलन साव जी , लक्ष्मीकांत साव जी , ऋषिराम साव जी , राकेश प्रधान जी , चंद्रमणी साव जी , मुरारी साव जी , भोज साव जी , चुलामणी साव जी , उदेलाल साव जी , देवमणी पटेल , देवप्रसाद चौहान जी , राजेंद्र साहू जी , जीवन साव जी , बसन्त प्रधान जी , जावासिंग जी , सहित भाजपा मंडल गढ़फुलझर के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण प्रमुख रुप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी नवीन कुमार साव ने दिया ।