निर्धारित समय पर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नही कर पाना प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के मुददे को भटकाना चाहती है राज्य सरकार वेतन विसंगति को लेकर फिर होगा बड़ा आदोलंन.... पढ़िए पूरी ख़बर.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 15, 2022

निर्धारित समय पर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नही कर पाना प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के मुददे को भटकाना चाहती है राज्य सरकार वेतन विसंगति को लेकर फिर होगा बड़ा आदोलंन.... पढ़िए पूरी ख़बर....



 रायपुर__ छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप लहरे बताया की प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विगत 23 वर्षो से वेतन विसंगति की समस्या से पीडि़त है! छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले राजधानी रायपुर में अठारह दिनों तक अनिश्चित कालिन आंदोलन को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल जी के अशवासन पर नि शर्त वापस लिया गया! लेकिन आज तक वेतन विसंगति दूर न कर  शिक्षक एवं प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति करने का लाली पाप दिखाया गया ! पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्धारित समय 31 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक किया गया ! जो कि शिक्षा विभाग निर्धारित समय पर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नही कर पाया जिससे प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों में भारी जन आक्रोश ब्याप्त है! माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल जी के आदेशानुसार 90 दिनों की कमेटी गठित की गई थी ! कमेटी के रिपोट पर सरकार द्वारा अभी तक निर्णय नहीं लिया गया |जिससे प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक  चितिंत है! छ ग आम शिक्षक संघ आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है!

Post Bottom Ad

ad inner footer