महंत दीवान संगोष्ठी बसना मे शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी व प्रदेश महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 21, 2022

महंत दीवान संगोष्ठी बसना मे शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी व प्रदेश महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी

 


वरिष्ठ समाज सेवी शौकीलाल दास पूर्व जिला उपाध्यक्ष की सुपुत्री को आशिर्वाद प्रदान किया

बसना- पूज्य मानिकपुरी पनिका समाज बसना क्षेत्र के महंत दीवान का संगोष्ठी संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर रायपुर से पधारे मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी जी,प्रदेश महासचिव प्रकाश मानिकपुरी ,प्रेम मानिकपुरी अध्यक्ष युवा मंच रायपुर ,सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष महासमुन्द,मलिन दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष बसना,संतकुमार दास,शोभी दास मानिकपुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से सामाजिक जनो के द्वारा स्वागत किया गया। संगोष्ठी मे अपने विचार व्यक्त करते हुए ओमप्रकाश मानिकपुरी ने चंदन तिलक,खड़ाऊ ,चरण पखारने संबंधित विषयों पर व्याख्यान देते हुए सदगुरू कबीर साहेब जी की वाणी ,सामाजिक समरसता कायम रखने समाज को एकजुटता से आना होगा।एक समाज एक नेतृत्व का सपना तभी सार्थक होगा कि हमारा विरोध भी करे ,हमे भला बुरा भी कहे ,उस व्यक्ति को हम क्षमा कर दें।सही मायने मे यही संदेश कबीर साहेब का है जिसे जन जन तक पहुंचाना है।प्रदेश महासचिव प्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि पूरे प्रदेश की सामाजिक जनता ने हमे निर्वाचन पद्धति से चुनकर समाज सेवा के लिये जिम्मेदारी दी है उसे हम ईमानदारी से निर्वहन करने प्रतिबद्ध हैं।बसना क्षेत्र के सभी सामाजिक जनों से मेरा निवेदन है कि रायपुर मे किसी भी स्तर कार्य हो।आप लोगों के सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे। संगोष्ठी को सेवक दास दीवान ,मलिन दास महंत ने भी अपने अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित दास ने किया





  उक्त अवसर पर वशिष्ठ दास महंत ,महेश दास महंत,गौतम दास,शीतल दास ,घसिया दास,दिरीप दास,तिलक दास,पतिदास,मोहन दास,लछमन दास,कयादास महंत,पीला दास ,सहनी दास, फूल दास,कमल दास,प्रभु दास, उदे दास,शोभा दास,मोहित दास,बैजनाथ दास,दरसन दास सहित काफी संख्या मे महंत दीवान उपस्थित थे।

 वरिष्ठ समाज सेवी शौकीलाल दास पूर्व जिला उपाध्यक्ष की सुपुत्री पूजा दास के वैवाहिक कार्यक्रम ग्राम बड़ेडाभा मे उपस्थित होकर ओमप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रकाश मानिकपुरी प्रदेश महासचिव ने वर वधु को आशिर्वाद प्रदान किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer