भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री बलीराम सांडे ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे चांउर वाले बाबा के नाम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक अपनी गाढ़ी पैठ बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत 7 मार्च 2022 दिन सोमवार को तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला के प्रथम दिन गिरौदपूरी धाम पहुंचेंगे जहां संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के श्री चरणों में मत्था टेंकेंगे। पूजार्चना करेंगे फिर जैतखाम का परिक्रमा करेंगे। पूरे समय डॉ रमन सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरामलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, उपनेता प्रतिपक्ष कृष्णमूर्ति बांधी, सांसद गुहाराम अजगल्ले, सांसद सुनील सोनी, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोशरिया, सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ नेताओं के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा जगह-जगह भव्य किया जाएगा।