बलौदा बाजार -भटगांव :-दिनांक 10/03/2022 को पुरानी पेंशन बहाली सौगात हमारे राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बंध पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शा . क . उ . मा . वि . भटगांव के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को प्रणाम करते हुए आभार एवं धन्यवाद दिया गया , जिनमें मुख्य रूप से शाला परिवार के , एम . एल . अम्लीवार (प्राचार्य )योगेन्द्र पड़वार ( व्याख्याता ) , गोविंद पटेल , तिलेश्वर भारतद्वाज , निरुपमा केशरवानी , रजनीश साव नैसी दुबे , कृष्ण कुमार कुर्रे , राजेन्द्र साहू , लक्ष्मी साहू , रामसंजीवन केवट, सतीश साहू , लहिमोर सर , रुकमनी साहू , दीप्ति केशवानी , संजय उपाध्याय ,रामायण चौहान , नरेन्द्र पटेल, रंग गुलाल लगाकर मिठाई बाटें , और आभार व्यक्त किये ।
रिपोर्टर क्रांति ब्यूरो रिपोर्ट बलौदाबाजार