मनरेगा कर्मचारी महासंघ का नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 26, 2022

मनरेगा कर्मचारी महासंघ का नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना


बसना- छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आव्हान पर विगत 04 अपैल से मनरेगा कर्मचारी महासंघ बसना के द्वारा जनपद परिसर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
  धरना दे रहे रोजगार सहायकों ने बताया कि भूपेश सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया था कि मनरेगा कर्मियों का नियमितिकरण किया जायेगा। सरकार को सत्ता मे तीन वर्ष बीतने के बाद भी घोषणा पत्र याद नहीं है। मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा पूरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे महासमुन्द जिला के बसना जनपद परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद बंजारे ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में भूपेश सरकार ने वादा किया था कि नियमितिकरण किया जायेगा परंतु आज पर्यंत तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है।जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।
   धरना को शशिकान्त साव ,नवीन साहू ,संदीप साहू , ज्योति चौधरी ने भी संबोधित किया और सरकार के द्वारा किये गये वादे को याद दिलाया।उक्त अवसर पर तामेश ध्रुव,नरताप साहू,गुनसिंह सिदार,अंकित कुमार यदु,रानी राय,रमा साहू,स्नेहा पटेल के अलावा ब्लॉक के सभी मनरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer