कांग्रेस सरकार के लाभकारी योजनाओ, रीति, नीति एवं विचारो से लोगो को अवगत कराया जिस पर सभी ने सरकार के कार्यों की सहराहना की ॥
ग्राम मंधाईभाठा में साहू समाज भवन का घोषणा किया ॥
सेल्समेन द्धारा राशन मे अधिक राशि वसुलने का शिकायत मिला जिस पर शेष राशि रिकवरी करने का अधिकारियों को निर्देशित किया
महिला समुह द्धारा तीन जगह पर राशन बाटाँ जा रहा था जिसे निरस्त कर केवल एक जगह बाटने का कार्य महिला समुह करेगा ॥ जिससे अन्य महिला समुहो को रोजगार मिलेगा॥
JE को रिडिंग चेक करने मे लापरवाही के कारण फटकार मिला तथा अधिकारियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया ॥
पटवारी को सप्ताह में एक दिन ग्राम चकरदा व मधाईभाठा में बैठने का निर्देश ॥
ग्रामवासियो के आग्रह पर रंगमंच का घोषणा किया ॥
गौठान में गोबर खरीदी कार्य 1 सप्ताह मे चालू करने हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया ॥