बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन 02 क्रिकेट सटोरियों को किया गया गिरफ्तार सटोरियों से 02 मोबाइल एवं ₹16,600 नगदी किया गया जप्त मुरलीधर साहू पिता दरसू राम साहू निवासी ग्राम पिपरडीह थाना सरसीवा वंश चंदानी पिता लालू चंदानी उम्र 20 वर्ष निवासी संध्या फ्यूल्स के सामने बलोदाबाजार थाना सिटी कोतवाली