पिकअप वाहन में मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 31, 2022

पिकअप वाहन में मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार.....

 

वाहन से 10 नग मवेशी जब्त, गिरफ्तार पिकअप चालक और फरार दो आरोपियों पर #कोतरारोड़ पुलिस की पशुक्रूरता की कार्यवाही....

Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Raigarh District Thana Kotraroad Raigarh



         रायगढ़ । आज दिनांक 31/07/2022 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कलमी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । पिकअप के डाला अंदर बगैर दाना पानी 10 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था, पिकअप वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शमशेर अली पिता शफीक शाह उम्र 34 वर्ष सा0 टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.) का रहने वाला बताया और वाहन के डाला में रखे दस नग मवेशी को चपले से पिकअप क्रमांक JH-01-BD 9031 में लोड कर अपने साथी बिलाला खान और इजहार खान दोनों  निवासी टांगरटोली के साथ  मिलकर मवेशियों को जशपुर, झारखण्ड ले जाना बताया । आरोपी पिकअप चालक उनके दो साथियों को पुलिस की घेराबंदी के पहले पुलिया के पास वाहन से उतरकर भाग जाना बताया । तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा छत्तसगढ़ कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुक्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर आरोपी शमशेर अली  के कब्जे से 10 नग मवेशी और एक सफेद रंग का पीकप क्र0 JH-01-BD-9031 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर  रिमांड पर भेजा गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer