रायपुर - जैसे की आप सबको पता है की प्रवर्तक निर्देशालय द्वारा 21/07/2022 को कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मान. सोनिया गाँधी जि स ED द्वारा लगभग दो घंटे तक पूछ ताछ किया गया था । सोनिया गाँधी जि वर्तमान मे covid से उबार रही, यह जांच कांग्रेस से जुड़ी 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है। पूछताछ टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी। इस मामले को लेकर सभी राज्यों मे नेताओं द्वारा प्रदर्शन कर अपनी गिरफ़्तारी दी जा रही ।
आज रायपुर के ED कार्यालय मे महंत सरजू प्रसाद घृतलहरें प्रदेश कांग्रेस महामंत्री किसान द्वारा अपने समर्थकों के साथ ईडी कार्यालय रायपुर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।