जवाहर लाल नवोदय विद्यालय लवन की सीट वृद्धि मांग लेकर कलेक्टर से मिले पालक गढ़
सरसींवा = लवन मे संचालित जवाहर लाल नवोदय विद्यालय की सीट वृद्धि को लेकर सरसींवा क्षेत्र के पालक गढ़ कलेक्टर महोदय रजत बंसल से मिले ज्ञात हो की लवन मे नवोदय विद्यालय परिसर मे 80 सीट है और भवन बन कर तैयार भी है लेकिन कुछ कारणों से सीट की भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही है जिससे छात्रों और पलकों मे निराशा है अगर सभी सीट मे भर्ती होती तो आज बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी या औधे प्राप्त कर पाते इस समस्या को लेकर पालकगण:-खिलेंद्र साहू संचालक सरस्वती ज्ञान मंदिर सरसींवा, गोपीचंद साहू अल्लि होटल सरसींवा,दरबार सिंह डाहिरे शा. उच्चतर मा.वि.पेंड्रावन देवनारायण साहू आदर्श स्कूल सरसींवा, झाड़ूराम साहू भाजपा सरसींवा मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर रजत बंसल से मुलाक़ात किये!
सोनू साहू की खबर,,,