सड़क निर्माण को लेकर भतकुंदा के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 20, 2022

सड़क निर्माण को लेकर भतकुंदा के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

 




* भतकुंदा से कोलता डीपा सड़क निर्माण व जल सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर किया प्रदर्शन


* तहसीलदार, एस डी ओ पी पिथौरा के आश्वासन व सांकरा पुलिस की पहल पर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया

सांकरा- सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम भतकुंदा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सांकरा से झगरेनडीह मुख्य मार्ग पर चक्का किये जाने का मामला सामने आया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भतकुंदा से कोलता डीपा जाने का रास्ता काफी जर्जर हो चुका था। ग्राम वासियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन व क्षेत्रीय प्रतिनिधिओं को मौखिक एवं लिखित में आवेदन देकर अनेकों बार समस्या से अवगत कराया था परन्तु गांव की समस्या का समाधान नहीं हुआ। आखिरकार ग्राम भतकुंदा वासियों ने निर्णय लेकर चक्का जाम कर दिया। 

  बता दें कि ग्रामीणों की मुख्य मांग भतकुंदा से कोलता डीपा तक सड़क निर्माण, नल जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। चक्का जाम से शासन प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार नेताम , एस डी ओ पी मिंज पिथौरा ने दल बल के साथ चक्का जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क निर्माण कराया जायेगा साथ ही साथ नल जल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। तहसीलदार के आश्वासन पर गांव वासियों ने धरना प्रदर्शन चक्का जाम समाप्त कर दिया। उक्त आंदोलन मे गांव के महिला, पुरूष सहित स्कूली बच्चों ने भी जनहित की मांगों को लेकर भारी संख्या में शामिल हुये । शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु भारी संख्या पुलिस बल तैनात रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer