मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का प्रादेशिक बैठक संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 22, 2022

मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का प्रादेशिक बैठक संपन्न

 


* बैठक में प्रदेश भर से पहुंचे सामाजिक पदाधिकारी

बिलासपुर - मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का प्रादेशिक बैठक नर्मदा क्लब एस ई सी एल कालोनी बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

   बैठक का शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि न विद्या न बाहुबले न संपत्ति की आस , कहीं कुछ भी कर लो मिटिंग नहीं होगी पास इसका तात्पर्य यह है कि समाज को मजबूत बनाना है तो तीन चीजों का होना आवश्यक है।पहला विद्वता वह हमारे समाज मे है दूसरा बाहुबल उसे सामाजिक संख्या बल के माध्यम से पैदा करना पड़ेगा। तीसरा धन है जिसे हमें अर्जन करना है। मैं अनेकों बार कह चुका हूं कि प्रति परिवार एक रूपया और एक मुट्ठी चांवल प्रतिदिन जमा करें तो मुझे नहीं लगता है कि धन की कमी होगी।हम समाज को आप सभी के सहयोग से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं। जंगल में आग लगी थी तभी आग को बुझाने के लिए जंगल के सभी प्राणियों का योगदान रहा लेकिन एक गिलहरी का भी आग को बुझाने में सहयोग रहा। समाज को आग बुझाने वाले की जरूरत है आग लगाने वाले की नहीं।

    प्रदेश महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि समाज में एकजुटता एकरूपता आवश्यक है। समाज को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे और युवा शक्ति को जागृत करें ताकि आने वाले समय में वही युवा एक मजबूत समाज सेवक बनकर उभरेगा जो समाज हित मे होगा। प्रदेश संगठन प्रभारी गजानंद कुलदीप ने कहा कि सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। बिलासपुर का यह प्रथम बैठक है। आगे दुर्ग संभाग में भी बैठक करेंगे। सामाजिक जनगणना प्रदेश भर में कराये जाने को लेकर आवश्यक रूप से काम करें। महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शांति महंत ने संबोधन में कहा कि आर्थिक रूप से समाज को मजबूत बनाना है तो सभी सहयोग करेंगे तभी संभव होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी ने सामाजिक सद्भावना से समाज को सद्गुरु कबीर साहेब की कृपा से आगे बढायें। निश्चित रूप से समाज आगे बढ़ेगा।

    बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी,सुमरन दास,शरण दास, लोकनाथ केवड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष, तुलसीदास प्रदेश सचिव,अंजोर दास सदस्य समन्वय समिति ,भानुदास मानिकपुरी सदस्य समन्वय समिति,डॉ धनमत महंत प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सेवक दास दीवान जिलाध्यक्ष महासमुन्द,प्रशांत मानिकपुरी गरियाबंद, गोपालदास रायगढ़, साहेब दास राजनांदगांव, लीला दास महंत बिलासपुर,बोधीदास महंत, जांजगीर चांपा, हरिचरण मानिकपुरी भाटापारा, जगदीश दास राजन संगठन प्रभारी रायपुर, प्रीतम माणिक संगठन प्रभारी बिलासपुर, शंकर दास महंत सदस्य समन्वय समिति, शेखर दीवान सदस्य समन्वय समिति, जीवराखन मानिकपुरी, मोती दास मानिकपुरी महानगर रायपुर,शोभीदास मानिकपुरी उपाध्यक्ष बसना,टी के महंत प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,सुदीप मानिकपुरी प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ,किरन मानिकपुरी रायपुर के अलावा प्रदेश भर से आए सामाजिक पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।

  उक्त बैठक में मुख्य रूप से सुद्धु दास मानिकपुरी अध्यक्ष आठों राज, मोती दास मानिकपुरी ब्लाक अध्यक्ष कसडोल, मलिन दास ब्लाक अध्यक्ष बसना, श्रीमती पद्मा मानिकपुरी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ महासमुन्द,संतकुमार दास ,पवन दास प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,नेमीदास प्रदेश सचिव,शीलवर्धन टांडिया,विजय दास संगठन प्रभारी,अजय गोयन कोण्डागांव , त्रिभुवन मानिकपुरी कबीरधाम के अलावा सरगुजा, बस्तर, दुर्ग संभाग के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer