* गांजा तस्कर सक्रिय , तरह तरह के तरीके अपनाकर की जा रही तस्करी
बसना- बसना पुलिस के द्वारा गांजा तस्करों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा की ओर से बसना की ओर एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GF 3429 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ उड़ीसा से आने वाली मार्ग चोरभट्टी की ओर रवाना हुआ ग्राम चोरभट्टी से बिछिया जाने वाली तालाब के पास से मुखबिर द्वारा बताए मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GF 3429 में दो लोग आते दिखे जिसे घेराबंदी कर रोका गया जो मोटरसाइकिल में बैठे चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम नकुल बंजारा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोरेलाल नायक निवासी बिछिया होना बताये जिनसे मोटर साइकिल के बीच में रखे सफेद प्लास्टिक थैला के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया कि आरोपियो के कब्जे से 1. एक सफेद बोरी में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा 05 किलो 800 ग्राम, 100, 100 ग्राम का दो सेंपल प्लास्टिक डिब्बा कुल 06 किलो ग्राम गांजा कीमती 120000 रूपये
2. परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GF 3429 कीमती 40,000/- रूपये । 3. एक जियो कंपनी का की पेड मोबाईल कीमती 1000 रूपये, 4. दो 50 NDPS एक्ट की नोटिस तथा दो धारा 91 जाफौ का नोटिस को आरोपी गणों के संयुक्त कब्जे से जुमला कीमती 161000 रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जा मे लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, सउनि सुशील शर्मा, आर0 हरिश साहू, वीरेंद्र साहू, त्रिनाथ प्रधान, डिग्री लाल नंद, हेमंत नायक, चंद्रमणि यादव, संदीप भोई, जितेंद्र बाघ एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।