22 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, बसना पुलिस की कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 11, 2022

22 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, बसना पुलिस की कार्यवाही

 



  बसना - बसना थानांतर्गत  ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिसा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध  स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077 आते दिखा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम कुंज बिहारी पंकज पिता राधेश्याम पंकज उम्र 35 साल सा0 फतेहपुर थाना व जिला बारां (राजस्थान) , तथा सामने बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम  रोहित मेहरा पिता घासीलाल मेहरा उम्र 30 साल सा0 वार्ड नं0 09 झालावाड थाना व जिला झालावाड (राजस्थान), का रहने वाला बताये उक्त कार के पिछे डिक्की में  सफेद रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं दोनो व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से बसना पुलिस के द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के बारे में पुछताछ करने पर बोरी में गांजा रखना बताया । आरोपियों के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा समरसशुदा नमीयुक्त 22 किलो ग्राम  किमती 4,40,000 रूपये, 2. . एक नग वाहन कार सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक RJ09 CB 0077इंजन नंबर D13A1403330 चेचिस नंबर MA3FSEB1S00260353 पुरानी इस्तेमाली किमती करीब 500000 रूपये, 3. दो नग टच स्क्रीन मोबाई किमती 10000 रूपये , तथा दोनों आरोपीयों के कब्जे से 1270 रूपये, जुमला कीमती 951270 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । 

यह सम्पूर्ण कार्रवाई  थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव,  प्र0आर0 137  दासरथी साहू, आर. मुकेश बेहरा, उमेश साहू, छत्रपाल पटेल  , खगेश ध्रुव एवं स्टाफ द्वारा की गयी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer