जिला बनाये जाने की मांग को लेकर जिला निर्माण संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 30, 2022

जिला बनाये जाने की मांग को लेकर जिला निर्माण संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन

 



सरायपाली-विकासखंड स्तरीय में जन समस्या निवारण शिविर शासकीय हाई स्कूल किसड़ी में रखा गया था जिसमें आम नागरिकों द्वारा प्राप्त विभिन्न आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया l जिन आवेदनों के निराकरण नहीं हो पाए उन्हें आगे के अधिकारियों को फारवर्ड किया गया विभिन्न आवेदनों में से एक आवेदन जिला निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली द्वारा  किसड़ी  ग्राम के जन समस्या निवारण शिविर में मुख्यमंत्री के नाम से सरायपाली को जिला बनाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । आवेदन में  सरायपाली के जिला बनने हेतु उपलब्ध भौगोलिक तथा प्रशासनिक संसाधनों का वर्णन किया गया है साथ ही विभिन्न समाजों और संगठनो के द्वारा सरायपाली को जिला बनाने के लिए लिखे गए समर्थन पत्र की प्रति भी संलग्न किया गया है ।

      उल्लेखनीय है कि पिछले 30 वर्षों से जब महासमुंद को जिला बनाया गया था उसके पूर्व से ही सरायपाली को जिला बनाने की मांग उठ रही थी यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। जिससे अंचल के नागरिक हताश और दुखी हैं । विभिन्न मंचों द्वारा सरायपाली को जिला बनाने के लिए कई बार मांग पत्र दिया जा चुका है। नया जिला के लिए राजनीति दलों के द्वारा रैली भी निकाली जा चुकी है।  इसके अलावा धरना प्रदर्शन भी किया गया था। अब देखना यह है कि यह मांग कब पूरी होती है तथा कब सरायपाली को नए जिले की सौगात मिल पाती है। जिला निर्माण संघर्ष समिति के विभिन्न सदस्यों तथा पदाधिकारियों द्वारा आज पुनः आवेदन देकर अपनी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का एक और प्रयास किया गया आवेदन देते समय जिला निर्माण संघर्ष समिति के जयदेव भोई, टिकेश्वर मिश्रा ,अनिता चौधरी, किशोर रथ, प्रिया नायक, रेखा पुरोहित, सरोज साहू, सत्यभामा साहू लक्ष्मी बाई  ,नेहरू लाल चौधरी  बंटू साहू , सुन्दर लाल डडसेना एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

      समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला बनने से किसी एक नागरिक का नहीं बल्कि इस क्षेत्र के सभी वासियों का हित होगा। क्षेत्र कीआम जनता  के हित और  विकास को ध्यान में रखते हुए सरायपाली का जिला बनना नितांत ही आवश्यक है। जिला मुख्यालय की दूरी 120 किलोमीटर होने की वजह से जिला से संबंधित कार्य कराने के लिए यहां के लोगों को काफी मशक्कत उठानी पड़ती है साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से जिले की दूरी 12 किलो मीटर के सुदूर क्षेत्र में स्थित है जो आवागमन की दृष्टि से भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाजनक है सरायपाली में जिला हेतु आवश्यक भू क्षेत्र के साथ-साथ कई प्रशासनिक कार्यालय पहले से विद्यमान है जनसंख्या तथा राजस्व की दृष्टि से भी यह जिला निर्माण के लिए उपयुक्त है। इस क्षेत्र के लोगों ने काफी समय तक जिले का इंतजार किया है और नए जिले की घोषणा में सरायपाली का नाम आए इस आशा और विश्वास में है।

Post Bottom Ad

ad inner footer